scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअर्थजगततुर्किये की सेलेबी ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया

तुर्किये की सेलेबी ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

तुर्किये के पाकिस्तान का समर्थन करने और पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई।

पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य संघर्ष में भी बड़े पैमाने पर तुर्किये के ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

मामले से जुड़े एक वकील ने इस मामले की पुष्टि की है और याचिका अगले सप्ताह सूचीबद्ध होने की संभावना है।

सेलेबी, भारतीय विमानन क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है तथा इसमें 10,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। यह नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एक आदेश में कहा, “… राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।”

तुर्किये की सेलेबी की इकाई इस कंपनी को सुरक्षा मंजूरी नवंबर, 2022 में दी गई थी।

सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, यह भारत में सालाना लगभग 58,000 उड़ानें और 5,40,00 टन माल ढुलाई संभालती है।

तुर्किये की कंपनी मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई हवाई अड्डों पर सेवाएं देती है।

इससे पहले जारी एक बयान में सेलेबी एविएशन इंडिया ने कहा कि वह भारतीय विमानन, राष्ट्रीय सुरक्षा और कर नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करती है तथा पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है।

इसने भारत में कंपनी के स्वामित्व और परिचालन के संबंध में सभी आरोपों को खारिज कर दिया तथा देश के विमानन क्षेत्र के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी ‘डायल’ ने भी कहा था कि उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीएआई) पर जमीनी रखरखाव और माल ढुलाई के लिए जिम्मेदार सेलेबी की इकाइयों के साथ अपना समझौता औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है।

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड क्रमशः जमीनी रखरखाव और माल ढुलाई के काम देख रही थीं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments