scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिलाओं के कौशल विकास पाठ्यक्रम के लिए टीएसएससी का एसबीआई कार्ड से करार

महिलाओं के कौशल विकास पाठ्यक्रम के लिए टीएसएससी का एसबीआई कार्ड से करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएसएससी) ने अगले दो साल में 763 महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए रोजगार दिलाने में मददगार कौशल विकास पाठ्यक्रमों के लिए एसबीआई कार्ड एवं पेमेंट सर्विसेज के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस साझेदारी के तहत टीएसएससी ने महिला सशक्तीकरण के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत गुरुग्राम में राजकीय महिला कॉलेज में एक दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित किया है।

केंद्र दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार से संबंधित लघु अवधि के पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय कौशल पात्रता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (एनसीएफ) उपलब्ध कराएगा।

बयान में कहा गया है कि इस साल सितंबर से शुरू होने वाली दो साल की अवधि में यह परियोजना 763 छात्राओं को को प्रशिक्षित करेगी।

टीएसएससी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद बाली ने कहा, ‘‘सीएसआर के तहत एसबीआई कार्ड्स के साथ यह महत्वपूर्ण साझेदारी महिलाओं को अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments