scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतट्रॉपिकल एग्रो ने धान फसल के लिए भारत का पहला दानेदार कीटनाशक 'टैग स्टेम ली' पेश किया

ट्रॉपिकल एग्रो ने धान फसल के लिए भारत का पहला दानेदार कीटनाशक ‘टैग स्टेम ली’ पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) कृषि-आदान निर्माता ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने बुधवार को भारत का पहला दानेदार कीटनाशक ‘टैग स्टेम ली’ पेश किया, जो धान में दो प्रमुख कीटों से निपटेगा। ये कीट पूरे भारत में चावल की उत्पादकता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह पेशकश भारतीय कृषि में एक महत्वपूर्ण सफलता है, क्योंकि टैग स्टेम ली ‘स्टेम बोरर’ और ‘लीफ फोल्डर’ संक्रमण के कारण होने वाली गंभीर उपज हानि से निपटता है, जो धान की पैदावार को क्रमशः 40 प्रतिशत और 80 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।

यह ट्रॉपिकल एग्रो द्वारा पेटेंट किया गया नवाचार है जो इन प्रमुख धान की फसल कीटों के खिलाफ दोहरी कार्रवाई, तिगुनी सुरक्षा प्रदान करता है।

यह उत्पाद, अपने उपयोग करने में आसानी के लिए उल्लेखनीय है, क्योंकि इसे खाद या रेत के साथ मिलाकर खेतों में फैलाया जा सकता है, जिससे यह खरीफ और रबी दोनों मौसम में उपयोग के लिए उपयुक्त है। यह उत्पाद प्रति एकड़ केवल दो किलोग्राम की मात्रा के जरिये ही कीट नियंत्रण प्रदान करता है।

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम के संस्थापक वी के झावर ने कहा, ‘‘टैग स्टेम ली स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक टिकाऊ फसल सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। यह पेटेंट नवोन्मेषण केवल शुरुआत है। कई और परिवर्तनकारी समाधान पाइपलाइन में हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments