scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतत्रिपुरा ने मार्च, 2027 तक 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा: मंत्री

त्रिपुरा ने मार्च, 2027 तक 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा: मंत्री

Text Size:

अगरतला, चार मई (भाषा) त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतलाम लाल नाथ ने रविवार को कहा कि राज्य ने मार्च, 2027 तक 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है।

इस योजना के तहत कुल 13,536 परिवारों ने सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए पंजीकरण कराया है।

नाथ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। कुल 13,536 परिवारों ने सौर ऊर्जा की मांग करते हुए पंजीकरण कराया है और अब तक 266 परिवारों को सौर ऊर्जा मिलनी शुरू हो चुकी है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कम से कम 50,000 परिवारों को इस योजना के तहत लाने की योजना बनाई है।

मंत्री ने कहा, “त्रिपुरा ने मार्च, 2027 तक 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है।”

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से इस योजना का लाभ (सब्सिडी) लेने का आग्रह करता हूं क्योंकि त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (टीएसईसीएल), त्रिपुरा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (टीआरईडीए) ने लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव पहल की है।”

नाथ ने कहा कि यह योजना न केवल घरों को ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि उन परिवारों को वैकल्पिक आय भी प्रदान करती है जो अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं।

मंत्री ने कहा, “जिन 266 परिवारों ने पहले ही सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू कर दिया है, उनमें से 70 परिवारों को अतिरिक्त बिजली बेचने के लिए टीएसईसीएल से 30,902 रुपये मिले हैं।”

उन्होंने कहा कि 70 से अधिक परिवार हरित ऊर्जा अपनाने के बाद अपने बिजली बिलों को कम करने में कामयाब रहे हैं।

नाथ ने कहा कि सरकार ने हरित ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य भर में अपने सभी कार्यालयों में सौर ऊर्जा स्थापित करने का निर्णय लिया है।

बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति के बारे में मंत्री ने कहा कि राज्य पड़ोसी देश को 50/60 मेगावाट बिजली निर्यात करता है, हालांकि 100 मेगावाट बिजली प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments