अगरतला, 17 मार्च (भाषा) त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 26,893 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है और विशेष रूप से बुनियादी ढांचा, उद्योग और सामाजिक क्षेत्र पर जोर दिया गया है। देव वर्मा के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
अगले वित्त वर्ष के लिए बजटीय आवंटन 2021-22 की तुलना में 18.34 प्रतिशत अधिक है।
बजट में 569.52 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया है। कुल खर्च 26,323.15 करोड़ रुपये की प्राप्तियों से अधिक रहने का अनुमान है।
बजट में कुल व्यय 2022-23 में 26,892.67 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।
अगले वित्त वर्ष में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 13.28 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.