नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) रियल्टी कंपनी ट्रिनिटी गुरुग्राम में आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बुधवार को एक बयान में कंपनी ने कहा कि वह गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर 11 एकड़ की लक्जरी आवासीय परियोजना ‘स्काई पलाज़ो रेजिडेंस’ विकसित कर रही है। यह परियोजना 2029 तक पूरी हो जाएगी।
कंपनी इस परियोजना को ‘‘1,200 करोड़ रुपये के निवेश से’’ विकसित करेगी।
पहले चरण में, यह 345 अपार्टमेंट बनाएगी। ट्रिनिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परियोजनाएं) अविनाश नागपाल ने कहा कि बेहद आलीशन घरों की मजबूत मांग है।
कोविड महामारी के बाद घरों की बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई है।
प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च, 2025 में दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 11,221 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,235 इकाई थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.