scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशअर्थजगत5जी स्पेक्ट्रम पर ट्राई की सिफारिश मार्च तक: दूरसंचार मंत्री

5जी स्पेक्ट्रम पर ट्राई की सिफारिश मार्च तक: दूरसंचार मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशें मार्च तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद अगली पीढ़ी की दूरसंचार सेवा के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार विभाग जल्द से जल्द स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करने के लिए नीलामी से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने पर भी काम कर रहा है।

वैष्णव ने आम बजट 2022-23 पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 5जी पर सिफारिशें मार्च तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बजट स्वदेशी तकनीकी के विकास पर केंद्रित है।

मंत्री ने कहा कि सरकार 2022 में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रयासरत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments