scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतट्राई के प्रमुख वाघेला ने कहा, स्पेक्ट्रम की कीमतें युक्तिसंगत, वैज्ञानिक आकलन पर आधारित

ट्राई के प्रमुख वाघेला ने कहा, स्पेक्ट्रम की कीमतें युक्तिसंगत, वैज्ञानिक आकलन पर आधारित

Text Size:

(मौमिता बक्शी चटर्जी)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने मंगलवार को कहा कि स्पेक्ट्रम की कीमतों में 39 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश युक्तिसंगत, आकर्षक तथा वैज्ञानिक आकलन पर आधारित है। कीमतों में उम्मीद से कम कटौती को लेकर उद्योग की चिंता के बीच उन्होंने यह बात कही है।

वाघेला ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 5जी की व्यापक बाजार संभावना को देखते हुए उन्हें दूरसंचार उद्योग के नीलामी में पूरी सक्रियता के साथ भाग लेने का भरोसा है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन ने उम्मीद जतायी कि जिस आरक्षित मूल्य की सिफारिश की गयी है, वह आगामी नीलामी में बोलीदाताओं को आकर्षित करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ट्राई का मौजूदा रुख कारोबार सुगमता, विभिन्न साझीदारों से मिले सुझाव तथा देश में 5जी के प्रसार को सुगम बनाने पर आधारित है।

ट्राई ने नवीनतम 5जी तकनीक और तेज रफ्तार मोबाइल सेवाओं के स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी को लेकर आधार मूल्य में करीब 39 प्रतिशत की कटौती करने की सोमवार को सिफारिश की। नियामक ने 30 साल से अधिक समय के लिये विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments