नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि व्यापारियों को अपने कारोबारी मॉडल को आधुनिक तथा डिजिटल बनाने की जरूरत है।
ईरानी ने कहा कि लगातार बदलते व्यापार परिदृश्य को देखते हुए देश के व्यापारियों को अपने व्यापार मॉडल को बदलने, उसको डिजिटल करने और आधुनिक बनाने की जरूरत है।
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बयान में कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कैट ‘भारत ज्ञान मिशन’ की शुरुआत करते हुए यह बात कही।
यह पहल देश भर के व्यापारियों को अपने कारोबर में नई और आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने में मदद करेगी।
कैट इस कार्यक्रम के तहत देशभर में ऑफलाइन और ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां तथा बड़े कॉरपोरेट खुदरा कारोबार पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि यह मिशन व्यापारियों को डिजिटल की जरूरत और लाभ के बारे में जागरूक करने को शुरू किया गया है।
भाषा अजय
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.