नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल में थोक बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई।
मोटर वाहन विनिर्माता की अप्रैल 2024 में थोक बिक्री 20,494 इकाई रही थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू बिक्री 24,833 इकाई रही जबकि निर्यात में 2,491 इकाई रहा।
बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘‘ हमारा बहु-मार्ग दृष्टिकोण विविध प्रौद्योगिकी विकल्प प्रदान करता है… इसने हमें ग्राहकों की बदलती जरूरतों के प्रति सकारात्मक बनने में सक्षम बनाया है और हमारी पूरी श्रृंखला में मजबूत मांग सुनिश्चित की है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.