scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटोयोटा ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडराइडर का सीएनजी संस्करण पेश किया

टोयोटा ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडराइडर का सीएनजी संस्करण पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइडराइडर के नए संस्करण पेश करने के साथ सीएनजी श्रेणी में कदम रखने की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि ग्लैंजा के दो सीएनजी मॉडल की कीमत क्रमश: 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये है।

हालांकि, कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाइडराइडर के सीएनजी मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के बिक्री और रणनीति विपणन के एसोसिएट उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि ग्राहक केंद्रित होने के नाते कंपनी उपभोक्ताओं के हित को सबसे आगे रखने में विश्वास करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘टोयोटा में हमारा लक्ष्य हमेशा ग्राहकों की आकांक्षाओं पर ध्यान देते हुए अपने ग्राहकों को सबसे व्यवहार्य उत्पाद और सेवाएं प्रदान करके बाजार की जरूरतों को पूरा करना रहा है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments