scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतचालू विपणन वर्ष में कुल चीनी उत्पादन 10 प्रतिशत घटकर 330.5 लाख टन रहने का अनुमान : इस्मा

चालू विपणन वर्ष में कुल चीनी उत्पादन 10 प्रतिशत घटकर 330.5 लाख टन रहने का अनुमान : इस्मा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने कहा है कि देश का कुल चीनी उत्पादन सितंबर में समाप्त होने वाले मौजूदा विपणन वर्ष में 10 प्रतिशत घटकर 330.5 लाख टन रहने का अनुमान है। इसमें एथनॉल के स्थानांतरित चीनी भी शामिल है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम उत्पादन की वजह से कुल उत्पादन नीचे आने का अनुमान है।

इस्मा ने बुधवार को विपणन वर्ष 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी उत्पादन का अपना दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया।

उद्योग निकाय ने विपणन वर्ष 2023-24 में कुल अनुमानित चीनी उत्पादन लगभग 330.5 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष 366.2 लाख टन था।

महाराष्ट्र में कुल उत्पादन पहले के 118.5 लाख टन से घटकर 99.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि कर्नाटक में यह 65.8 लाख टन से घटकर 49.7 लाख टन रह सकता है।

उत्तर प्रदेश में समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल उत्पादन 118.9 लाख टन से मामूली बढ़कर 119.9 लाख टन होने का अनुमान है।

इस्मा ने बयान में कहा, ‘‘सरकार ने अबतक 2023-24 के लिए गन्ना रस/बी-हेवी शीरा के माध्यम से एथनॉल के उत्पादन के लिए केवल 17 लाख टन चीनी के ‘डायवर्जन’ की अनुमति दी है। इसका मतलब है कि शुद्ध चीनी उत्पादन लगभग 313.5 लाख टन हो सकता है।’’

गन्ना रस और बी-भारी शीरे से एथनॉल बनाने के लिए 38 लाख टन चीनी के उपयोग के साथ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान शुद्ध चीनी उत्पादन 328.2 लाख टन था।

सरकार द्वारा अबतक कम ‘डायवर्जन’ की अनुमति के कारण शुद्ध चीनी उत्पादन में 4.5 प्रतिशत की गिरावट होने की संभावना है।

एक अक्टूबर, 2023 को लगभग 56 लाख टन के शुरुआती स्टॉक, 285 लाख टन की घरेलू खपत और 313.5 लाख टन के अनुमानित शुद्ध उत्पादन को ध्यान में रखते हुए, इस्मा ने कहा कि 30 सितंबर, 2024 को अंतिम स्टॉक 84.5 लाख टन के आसपास संतोषजनक स्थिति वाला रहेगा।

इस्मा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सरकार अब आसानी से चालू ईएसवाई (एथनॉल आपूर्ति वर्ष) में एथनॉल के उत्पादन के लिए लगभग 18 लाख टन अतिरिक्त चीनी स्थानांतरित करने की अनुमति दे सकती है। फिर भी, अंतिम स्टॉक अगले सत्र में लगभग तीन महीने की आपूर्ति के लिए पर्याप्त होगा।’’

इस बीच, इस्मा ने कहा कि विपणन वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-जनवरी अवधि के दौरान 187.2 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में लगभग 195 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments