नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आर्थिक समीक्षा 2021-22 में सोमवार को कहा गया कि इक्विटी निवेश में सुस्ती के चलते अप्रैल-नवंबर, 2021 के दौरान शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) घटकर 24.7 अरब डॉलर रह गया, जबकि सकल एफडीआई आवक घटकर 54.1 अरब डॉलर रही।
समीक्षा में कहा गया है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र ने अप्रैल-सितंबर 2021 में 7.1 अरब डॉलर का उच्चतम एफडीआई इक्विटी प्रवाह हासिल किया।
एफडीआई इक्विटी प्रवाह के मामले में सिंगापुर सबसे अधिक निवेश करने वाला देश बना हुआ है, जिसके बाद अमेरिका का स्थान है।
फार्मा क्षेत्र में अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान एफडीआई बढ़कर 4,413 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 की समान अवधि के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.