scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगततोशिबा तेलंगाना में विनिर्माण क्षमता विस्तार के लिए 562 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

तोशिबा तेलंगाना में विनिर्माण क्षमता विस्तार के लिए 562 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स ने सोमवार को कहा कि उसकी इकाई तोशिबा ट्रांसमिशन ने तेलंगाना में विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए लगभग 562 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह तोक्यो में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (टीटीडीआई) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हिरोशी फुरुता की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।

एक बयान के अनुसार, तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन (जापान) की एक अनुषंगी कंपनी टीटीडीआई ने राज्य में अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने के लिए 10 अरब जापानी येन या जेपीवाई (562 करोड़ रुपये) के अपने पहले घोषित निवेश को आगे बढ़ाने के लिए 18 अप्रैल, 2025 को तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

फुरुता ने कहा, ‘‘यह समझौता ज्ञापन भारत में तोशिबा की विनिर्माण पहुंच को मजबूत करेगा और स्थानीय रोजगार और कौशल विकास में योगदान देगा। तेलंगाना सरकार के मजबूत समर्थन के साथ, हम अपनी विनिर्माण क्षमताओं में तेजी लाने और भारत और दुनिया के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ ऊर्जा समाधान देने के लिए तैयार हैं।’’

समझौते के हिस्से के रूप में, 562 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से वित्त वर्ष 2023-24 से तीन वर्षों में 250 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जो क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में और योगदान देगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments