नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) तोशिबा इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन (टीआईएसइस) को दिल्ली के चंद्रावल जल शोधन संयंत्र में ओजोन प्रणाली के जरिए दूषिण पानी को साफ बनाने के लिए लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) से अनुबंध मिला है।
इस परियोजना को दिल्ली जल आपूर्ति सुधार परियोजना के तहत जापान की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) वित्त पोषित करेगी।
तोशिबा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी को दिल्ली में चंद्रावल जल शोधन संयंत्र में तीन ओजोन जनरेटर के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड से एक अनुबंध मिला है। इस परियोजना का दिल्ली जब बोर्ड की तरफ से संचालन किया जा रहा है।’’
यह देश में जल शोधन संयंत्र के लिए सबसे बड़ी ‘ओजोनेशन’ प्रणाली में से एक है। इस प्रणाली में दूषित जल को ओजोन गैस के जरिये साफ किया जाता है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.