नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) तोशिबा को अगले दो साल में भारतीय प्रिटिंग बाजार में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी की इस खंड में बाजार हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत है।
तोशिबा ने अपने प्रिंटर उत्पाद के लिए भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर गुड़गांव की कंपनी टेक विजार्ड आईटी एंड इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से करार के दौरान यह बात कही।
टेक विजार्ड (टीडब्ल्यू)-तोशिबा के व्यापार प्रमुख अंजन श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,”कंपनी पूरे भारत में उपस्थिति के साथ अपनी गतिशील और पेशेवर समूह के जरिये अगले दो वर्षों में दहाई अंक में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं। इसी कड़ी में तोशिबा ने सिंगापुर के अपने प्रिंटर उत्पाद के लिए भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर टेक विजार्ड आईटी एंड इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से करार किया है।”
उन्होंने कहा, ”वर्तमान में भारत में प्रिटिंग बाजार का आकार 3,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी को अगले दो साल में 10 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी की अभी हिस्सेदारी दो प्रतिशत है।”
श्रीवास्तव ने कहा, ”हालांकि अभी भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की कोई योजना नहीं बनाई है। शुरू में सिंगापुर स्थित कारखाने से ही प्रिंटर यहां लाया जाएगा।”
उन्होंने कहा, ”कंपनी के पास सरकार, नौकरीपेशा, स्कूल, एसएमबी और बड़े कॉरपोरेट समेत सभी प्रकार के ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रिंटिंग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है।”
तोशिबा, 70 साल से अधिक पुरानी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसके दुनिया भर में सात विनिर्माण संयंत्र और 72 समूह परिचालन कंपनियां हैं। विश्व स्तर पर कंपनी में 18,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.