scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतमौजूदा परियोजनाओं के अधिग्रहण के जरिये नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाएगी टॉरेंट पावर

मौजूदा परियोजनाओं के अधिग्रहण के जरिये नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाएगी टॉरेंट पावर

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) टॉरेंट पावर मौजूदा परियोजनाओं के अधिग्रहण के जरिये अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है। कंपनी पारेषण और वितरण क्षेत्रों में नए अवसरों की भी तलाश कर रही है।

टॉरेंट पावर के चेयरमैन समीर मेहता ने कहा कि हाल में पैदा हुए कोयला संकट और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से देश में ऊर्जा उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ऐसे में भारत में स्वच्छ स्रोतों के जरिये ऊर्जा उत्पादन बढ़ाते हुए वहनीय भविष्य की ओर बढ़ने की जरूरत है।

टॉरेंट पावर का मौजूदा और निर्माणाधीन परियोजनाओं के जरिये कुल ऊर्जा उत्पादन पोर्टफोलियो 4,975 मेगावॉट है जिसमें 2,730 मेगावॉट गैस आधारित, 663 मेगावॉट सौर, 1,220 मेगावॉट पवन और 362 मेगावॉट कोयला आधारित है।

मेहता ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य आगामी वर्षों में बोलियों और अधिग्रहणों के जरिये नवीकरणीय पोर्टफोलियो को बढ़ाना है। कंपनी को वित्तीय प्रगति और सतत भविष्य की दिशा में ले जाने के लिए हम मजबूत प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी वितरण और पारेषण के क्षेत्रों में नए अवसरों की भी तलाश में है। उन्होंने कहा, ‘‘2021-22 की पहली छमाही में ऊर्जा मांग 12 प्रतिशत बढ़ी जो एक दशक में सर्वाधिक है। लेकिन यह वृद्धि कोयले की आपूर्ति में बाधाओं, कोयला एवं गैस की अधिक कीमतों, यूकेन-रूस के बीच संघर्ष तथा रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हुई।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments