नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टॉरेंट पॉवर ने दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में बिजली वितरण परिचालन अपने हाथों में लेने की शुक्रवार को घोषणा की।
टॉरेंट पॉवर ने एक बयान में कहा कि प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण नेटवर्क का निजीकरण करने के सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत इन संपत्तियों का निजीकरण हुआ था।
बयान में कहा गया, ‘‘टॉरेंट पॉवर दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में बिजली वितरण परिचालन को औपचारिक तौर पर अपने नियंत्रण में लेने की घोषणा करती है। यहां के 1.5 लाख उपभोक्ताओं को नवगठित दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएनएचडीडी बिजली वितरण कंपनी) सेवाएं प्रदान करेगी। इस कंपनी में टॉरेंट पॉवर की हिस्सेदारी 51 फीसदी और केंद्र शासित प्रदेश की 49 फीसदी है।’’
इस कंपनी की वार्षिक बिक्री नौ अरब यूनिट बिजली होगी और सालाना राजस्व करीब 4,500 करोड़ रुपये होगा।
कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ अब 12 शहरों में उसके 38 लाख ग्राहक होंगे और वार्षिक बिक्री 24 अरब यूनिट बिजली की होगी।
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.