scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतटोरेंट पावर को दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव बिजली वितरण कंपनी में हिस्सेदारी को आशय पत्र मिला

टोरेंट पावर को दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव बिजली वितरण कंपनी में हिस्सेदारी को आशय पत्र मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) टोरेंट पावर ने मंगलवार को कहा कि उसे दादरा और नगर हवेली तथा दमन-दीव पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि. में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

बिजली विभाग, दमन-दीव और दादरा तथा नगर हवेली पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि. की बिजली वितरण कारोबार से संबंधित संपत्तियों को लेकर अलग कंपनी का गठन किया जा रहा है।

कंपनी बिजली वितरण और खुदरा आपूर्ति के लिये जवाबदेह होगी। उसके पास दादरा और नगर हवेली तथा दमन-दीव में वितरण लाइसेंस होगा।

टोरेंट पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बिजली विभाग, दादरा और नगर हवेली तथा दमन-दीव केंद्र शासित प्रशासक ने कंपनी के चयन को लेकर सात फरवरी, 2022 को आशय पत्र जारी किया। बोली के तहत कंपनी दादरा और नगर हवेली तथा दमन-दीव पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि. में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments