नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 771 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,049 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,472 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टाइटन का शुद्ध लाभ 3,337 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 3,496 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी कुल आय बढ़कर 57,818 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 47,501 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा, ‘‘जबकि वित्तवर्ष 2024-25 में कई बाहरी घटनाएं हुईं, जिनका सामान्य रूप से व्यवसायों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ा, टाइटन के व्यवसायों ने एक और साल 22 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का प्रभावशाली मील का पत्थर पार कर लिया।’’
टाइटन ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक जनवरी, 2026 से अजय चावला को प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। अभी वह कंपनी के आभूषण प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।
वह वेंकटरमन का स्थान लेंगे, जो 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.