तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 17 फरवरी (भाषा) तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीडीडी) ने बृहस्पतिवार को 2022-23 का बजट पेश किया। तिरुमाला के प्राचीन भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के संचालन बोर्ड ने 2022-23 के सालाना बजट में 3,096.40 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है।
बजटीय बैठक में अगले 12 महीने की वित्तीय योजना की समीक्षा के बाद टीटीडी बोर्ड के चेयरमैन वाई वी सुब्बा रेड्डी और कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बोर्ड ने वार्षिक बजट को मंजूरी दे दी है।
मंदिर के सालाना राजस्व में से करीब 1,000 करोड़ रुपये पवित्र ‘हुंडी’ (दान-पात्र) में श्रद्धालुओं से मिलने का अनुमान है।
राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में जमा पर ब्याज करीब 668.5 करोड़ रुपये रहेगा। इसी तरह विभिन्न टिकटों की बिक्री से 362 करोड़ रुपये और ‘लड्डू प्रसादम’ की बिक्री से 365 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।
इसके अलावा टीटीडी को लोगों के ठहरने के स्थान और मैरिज हॉल के किराये से 95 करोड़ और श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए बालों की बिक्री से 126 करोड़ रुपये के प्राप्त होने की उम्मीद है।
सेवाएं प्रदान करने के एवज में कार्यबल को 1,360 करोड़ रुपये के भुगतान का अनुमान है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.