scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोयले की तंग आपूर्ति, आयात पर निर्भरता बढ़ने से बिजली दरों पर पड़ेगा असर: इक्रा

कोयले की तंग आपूर्ति, आयात पर निर्भरता बढ़ने से बिजली दरों पर पड़ेगा असर: इक्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) ऊर्जा संयंत्रों को कोयले की तंग आपूर्ति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के बीच इस शुष्क ईंधन के आयात पर निर्भरता बढ़ने का असर बिजली की दरों पर पड़ सकता है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में यह कहा गया।

इक्रा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सह-समूह प्रमुख (कॉरपोरेट रेटिंग्स) गिरीशकुमार कदम ने कहा, ‘‘बीते छह महीने से घरेलू स्तर पर कोयला आपूर्ति की स्थिति तंग बनी हुई है, ऐसे में निकट भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र की कोयला आयात पर निर्भरता भी बढ़ेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका प्रतिकूल असर यह होगा कि बढ़ी हुई लागत का भार स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक (आईपीपी) और वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में तापविद्युत उत्पादन और वितरण क्षेत्रों का परिदृश्य लगातार नकारात्मक बना हुआ है।’’

बिजली मंत्रालय ने 26 मार्च 2022 को कहा था कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से प्राप्त घरेलू कोयले की उपलब्धता के आधार पर ऊर्जा क्षेत्र को घरेलू कोयले की आपूर्ति समानुपातिक स्तर पर की जाएगी।

इक्रा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के लिए कोयले की कुल आवश्यकता में कोयला आयात की हिस्सेदारी अप्रैल-फरवरी 2021-22 में घटकर करीब चार फीसदी रह गई जो 2020-21 में आठ फीसदी थी। बीते 12 महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले की कीमतों का स्तर 140 फीसदी से अधिक बढ़ गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि बीते 12 महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले की कीमतों में तेज वृद्धि होने से आयातीत कोयले पर निर्भर ऊर्जा परियोजनाओं में बिजली उत्पादन की परिवर्तनीय लागत मार्च 2021 से मार्च 2022 के बीच लगभग तीन रूपये प्रति यूनिट से अधिक बढ़ गई।

इक्रा में उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख (कॉरपोरेट रेटिंग्स) विक्रम वी ने कहा, ‘‘भारत भर में डिस्कॉम के लिए ऊर्जा आपूर्ति की लागत अनुमानित 18 पैसा प्रति यूनिट बढ़ेगी जिसका खुदरा दरों पर प्रभाव 2.6 फीसदी होगा। यह अनुमान कोयला आपूर्ति में आयात की हिस्सेदारी आठ फीसदी के परिदृश्य को ध्यान में रखकर लगाया गया है।’’

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments