बेंगलुरु, तीन फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अथर एनर्जी और कर्नाटक की बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएम) के बीच राज्यभर में 1,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए करार हुआ है। ये चार्जिंग स्टेशन तेजी से वाहनों को चार्ज करेंगे। इस बारे में सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि ईएससीओएम सभी तरह का तकनीकी समर्थन मुहैया कराने वाली नोडल एजेंसी होगी। वहीं सरकारी एजेंसियां उनके साथ तालमेल में चार्जिंग स्टेशनों के लिए उपलब्ध स्थान की जानकारी साझा करेंगी।
अथर एनर्जी इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए मुफ्त चार्जिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.