चेन्नई, 19 फरवरी (भाषा) सुंदरम होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक डी लक्ष्मीनारायणन ने कहा है कि अगले कुछ वर्षों में टियर-2 और टियर-3 शहर वृद्धि की अगुआई करेंगे और इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दक्षिण भारतीय बाजार में 200 लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई है।
लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र में लंबी अवधि की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘आवास बाजार इस साल लचीला बना रहेगा और बढ़ेगा, जिसे वास्तविक ग्राहकों की मांग और छोटे शहरों की वृद्धि से मजबूती मिलेगी। 2022 में आवास की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और यह महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले छह महीनों में मासिक आधार पर लगातार वृद्धि दर्ज की है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद आवास बाजार में तेजी आई है और खरीदार कई विकल्प तलाश रहे हैं।
लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि खरीदारों में नया विश्वास जगा है और बाजार में तेजी का अंदाजा नई परियोजनाओं की संख्या से लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी चिंताओं के चलते घनी आबादी वाले शहरों से दूर बड़े घरों में दिलचस्पी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में हमारे लगभग 70 प्रतिशत वितरण इन्हीं स्थानों में हुए हैं।’’
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.