scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश में पर्याप्त ईंधन भंडार मौजूद, घबराहट में खरीदारी न करेंः पेट्रोलियम कंपनियां

देश में पर्याप्त ईंधन भंडार मौजूद, घबराहट में खरीदारी न करेंः पेट्रोलियम कंपनियां

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) घरेलू पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को आम लोगों को आश्वस्त किया कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) का पर्याप्त भंडार है और घबराहट में इनकी खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अलग-अलग बयान जारी कर पेट्रोलियम उत्पादों के पर्याप्त भंडार और सुचारू परिचालन का आश्वासन दिया।

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों का यह बयान सोशल मीडिया पर आई उन खबरों एवं वीडियो के बाद जारी किया गया जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों की कतारें लग गई हैं।

आईओसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इंडियन ऑयल के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी सभी आपूर्ति लाइन सुचारू रूप से काम कर रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी बिक्री केंद्रों पर ईंधन और एलपीजी उपलब्ध हैं।’’

विशेष तौर पर पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में लोगों ने घबराहट में पेट्रोल-डीजल की खरीदारी शुरू कर दी थी।

पाकिस्तान की सेना ने आठ-नौ मई की रात को ड्रोन तथा अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया।

भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘‘ प्रभावी ढंग से विफल ’’ कर दिया गया है।

इससे लोगों में तनाव बढ़ा और घबराहट में लोगों ने ईंधन की खरीदारी शुरू कर दी।

आईओसी ने कहा, ‘‘शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ लगाने से बचते हुए हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइन निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।’’

बीपीसीएल ने आश्वासन दिया कि उसके विशाल देशव्यापी नेटवर्क में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी उपलब्ध हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘समूचे देश में बीपीसीएल के सभी ईंधन स्टेशन और एलपीजी वितरक सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। चिंता या घबराहट में खरीदारी करने की कोई वजह नहीं है। हमारी आपूर्ति शृंखला संचालन मजबूत व कुशल बना हुआ है, जो निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करता है। हम सभी ग्राहकों से संयंम रखने का आग्रह करते हैं…’’

एचपीसीएल ने भी कहा कि पूरे देश में ईंधन और एलपीजी का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारी आपूर्ति श्रृंखला निर्बाध रूप से चल रही है। घबराकर खरीदारी करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’’

गौरतलब है कि भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments