scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएसटी व्यवस्था के कामकाज में सुधार की गुंजाइश: तमिलनाडु वित्त मंत्री

जीएसटी व्यवस्था के कामकाज में सुधार की गुंजाइश: तमिलनाडु वित्त मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने सोमवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के कामकाज में सुधार की गुंजाइश है।

उन्होंने टीआईओएल टैक्स कांग्रेस, 2022 में कहा कि इस बात पर ‘गंभीर चिंता’ है कि क्या जीएसटी…..संसाधनों, मानव और प्रौद्योगिकी के साथ डेटा विश्लेषण का सही इस्तेमाल करके सर्वोत्तम संभव नतीजे दे रहा है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अभी भी सुधार की बहुत गुंजाइश है… जीएसटी परिषद कैसे काम करती है, इस बारे में मुझे कोई राजनीतिक या व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। मुझे लेकिन लगता है कि आज हम जितना खर्च करते हैं उससे कहीं अधिक संसाधनों और बहुत अधिक परिश्रम तथा ध्यान के साथ हम इसे अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर सकते हैं।’’

त्यागराजन ने कहा कि परिषद की हर तीन महीने में बैठक होनी चाहिए, लेकिन यह नहीं होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रियों या उप-समितियों के कई समूह हैं जिनका गठन किया गया है और ये पर्याप्त तरीके से बैठक नहीं कर रहे हैं।’’

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक जून में हुई थी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments