scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशअर्थजगतपीआर धान की खरीद के बाद नहीं हो रहा उठान

पीआर धान की खरीद के बाद नहीं हो रहा उठान

Text Size:

जींद, 11 अक्टूबर (भाषा) पीआर धान के उठान को लेकर अभी तक हैफेड को मिलों का आवंटन नहीं होने के चलते खरीद के बाद उठान नहीं हो रहा है।

उठान न होने से किसानों को अभी तक बेचे गए पीआर धान के लिए भुगतान का इंतजार है। पांच अक्टूबर से पीआर धान की खरीद शुरू हो गई थी।

अबतक हैफेड ने उचाना में 14 हजार 46 क्विंटल पीआर धान की खरीद की है। खरीद के बाद अब तक एक बैग का उठान भी नहीं होने से किसानों का भुगतान का इंतजार लंबा होता जा रहा है। उठान के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है।

किसानों ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा खरीद के 48 घंटे बाद किसान के खाते में भुगतान आने की घोषणा की थी।

भाषा सं अर्पणा अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments