तूतीकोरिन, पांच सितंबर (भाषा) अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के प्रभाव को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि देश से होने वाले कुल माल लदान में कोई कमी नहीं आई है।
मात्रा की दृष्टि से भारत का लगभग 90 प्रतिशत विदेशी व्यापार तथा मूल्य की दृष्टि से 70 प्रतिशत विदेशी व्यापार समुद्री मार्गों से होता है।
जब वाशिंगटन द्वारा अमेरिका में आयात किए जाने वाले भारतीय सामानों पर लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के प्रभाव के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो सोनोवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने भारत से कुल माल लदान में कोई कमी नहीं देखी है।’’
भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है।
अमेरिका द्वारा 27 अगस्त को 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने अगले दौर की बातचीत के लिए भारत का अपना दौरा स्थगित कर दिया, जो 25 अगस्त से निर्धारित था। छठे दौर की वार्ता के लिए अभी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है।
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने वीओसी बंदरगाह पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीओ चिदंबरनार की 154वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में, मंत्री ने वीओसी बंदरगाह पर हरित हाइड्रोजन प्रायोगिक परियोजना का उद्घाटन किया, जिससे यह देश में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने वाला पहला बंदरगाह बन गया।
यह परियोजना 3.87 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है, जिससे पोर्ट कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा के लिए हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि भारत का समुद्री क्षेत्र अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.