नासिक, 31 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा है कि भारत में मुद्रास्फीति अमेरिका जैसे विकसित देशों से कम है और महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि सात प्रतिशत के साथ भारत में महंगाई दर अमेरिका और चीन से कम है।
कराड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में महंगाई है, लेकिन दुनिया में अन्य देशों की तुलना में कम है। यहां महंगाई दर सात प्रतिशत है, जो विकसित देशों से कम है। अमेरिका और चीन में महंगाई दर आठ प्रतिशत से अधिक है।’’
उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश…बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।
कराड ने कहा कि कोविड महामारी के बाद हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.