scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकृषि संबद्ध क्षेत्रों को प्राथमिकता देने, वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने की जरूरत: समीक्षा

कृषि संबद्ध क्षेत्रों को प्राथमिकता देने, वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने की जरूरत: समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आर्थिक समीक्षा 2021-22 में सोमवार को कहा गया कि कृषि क्षेत्र ने कोविड-19 के झटके को सहने के प्रति अपनी जिजीविषा को प्रदर्शित किया है और इसके चालू वित्तवर्ष में 3.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। समीक्षा में सरकार को फसल विविधीकरण, संबद्ध कृषि क्षेत्रों और नैनो यूरिया जैसे वैकल्पिक उर्वरकों को प्राथमिकता देने का सुझाव भी दिया गया है।

आर्थिक समीक्षा 2021-22 ने ड्रोन जैसी नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग बढ़ाने के अलावा कृषि अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) तथा जैविक खेती को बढ़ाने पर भी जोर दिया है।

समीक्षा में कहा गया है, ‘‘कृषि और संबद्ध क्षेत्र ने कोविड-19 के झटके के प्रति जिजीविषा को प्रदर्शित किया है …पशुधन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित संबद्ध क्षेत्रों में वृद्धि, इस क्षेत्र में समग्र विकास के प्रमुख चालक रहे हैं।’’

पिछले दो वर्षों में कृषि क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है। समीक्षा में कहा गया कि वर्ष 2021-22 के दौरान इसके 3.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में 3.6 प्रतिशत था।

समीक्षा में कहा गया कि संबद्ध कृषि क्षेत्र लगातार उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों के रूप में उभर रहे हैं। समीक्षा में कहा गया है, ‘‘किसानों की आय तथा इस क्षेत्र (कृषि) की वृद्धि में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित संबद्ध क्षेत्रों के बढ़ते महत्व से संकेत मिलता है कि सहायक क्षेत्रों के दोहन की ओर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।’’

नवीनतम स्थिति आकलन समीक्षा (एसएएस) ने यह भी पाया है कि संबद्ध क्षेत्र, कृषि परिवारों के विभिन्न समूहों के लिए आय के स्थिर स्रोत रहे हैं, जो उनकी औसत मासिक आय का लगभग 15 प्रतिशत है।

खेतों के घटते आकार के साथ, समीक्षा में कहा गया है कि छोटी जोत वाले किसानों को कृषि प्रौद्योगिकियों के विकास और उसे उपयोग में लाकर माध्यम से छोटे एवं सीमांत किसानों की उत्पादकता में सुधार करने की भी आवश्यकता है।

सरकार से फसल विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए, समीक्षा में कहा गया है कि मौजूदा फसल प्रणाली गन्ना, धान और गेहूं की खेती की ओर झुकी हुई है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में ताजा भूजल संसाधनों में खतरनाक दर से कमी आई है।

हालांकि, फसल विविधीकरण को टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने, आयात पर निर्भरता में कमी करने और किसानों को अधिक आय मुहैया कराने के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें कहा गया है, ‘‘उनकी खेती में तिलहन, दलहन और बागवानी फसलों की ओर फसल विविधीकरण करने के लिए सिंचाई, निवेश, ऋण और बाजार के मुख्य मुद्दों को संबोधित करके इन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’’

इसमें कहा गया है कि जबकि सरकार ने फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उपयोग को एक संकेत के रूप में अपनाया है, वहीं राज्य सरकारों द्वारा समन्वित कार्रवाई किये जाने की भी आवश्यकता है, ताकि अधिक मूल्य वाले और कम पानी की खपत वाली फसलों को अपनाने की ओर बढ़ा जा सके, ताकि टिकाऊ तरह से किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य को साकार किया जा सके।

समीक्षा में कहा गया कि अनुसंधान यह दिखाते हैं कि कृषि अनुसंधान और विकास पर खर्च किया गया प्रत्येक रुपया सब्सिडी पर खर्च किए गए धन या लागतों पर किये गये अन्य व्यय की तुलना में कहीं बेहतर लाभ सुनिश्चित करते हैं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments