scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में चिप क्षेत्र में काफी अवसर, विनिर्माताओं से लिथोग्राफी उपकरण के लिए कर रहे हैं बात : कैनन

भारत में चिप क्षेत्र में काफी अवसर, विनिर्माताओं से लिथोग्राफी उपकरण के लिए कर रहे हैं बात : कैनन

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) जापान की इमेजिंग और ऑप्टिकल उत्पाद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कैनन का मानना ​​है कि उसके पास भारत में सेमीकंडक्टर लिथोग्राफी उपकरण (मशीन) के लिए अच्छे अवसर हैं। इसका इस्तेमाल चिप निर्माण में होता है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोशियाकी नोमुरा ने कहा कि कंपनी भारत में सुविधा लगाने के लिए कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

हालांकि, नोमुरा ने यह नहीं बताया कि उसकी किन कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में व्यापक अवसर हैं, क्योंकि कई चिप विनिर्माता अब भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए एक नए गंतव्य के रूप में देख रहे हैं।

नोमुरा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बहुत सारे चिप विनिर्माता भारत को एक नए विनिर्माण स्थल के रूप में देख रहे हैं। हम अपने उत्पाद और सेवाएं देने के लिए उन सभी चिप विनिर्माताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह ‘हमारे लिए एक अच्छा अवसर’ है। टोक्यो स्थित समूह भारतीय बाजार के इस खंड में अपनी प्रौद्योगिकी, उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से योगदान दे सकता है।

नोमुरा ने कहा, ‘‘हम उनके लिए यह उपकरण लगा रहे हैं, जिससे वे हमारी प्रौद्योगिकी के जरिये चिप का विनिर्माण कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि एक बार जब चिप विनिर्माता भारत में अपना कारखाना स्थापित कर लेंगे, तो तो हम अपने उपकरण स्थापित करेंगे और अपने उत्कृष्ट उत्पाद और समर्थन के माध्यम से हम भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग में योगदान दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी बातचीत के चरण में हैं। मैं अभी इस जानकारी का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन हमारी जमीनी चर्चा जारी है।’’ कैनन के लिए, भारत वैश्विक स्तर पर ‘सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक’ है। कंपनी भारत में दो अंकीय रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments