scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू साल की पहली छमाही में क्रिप्टो संपत्तियों की चोरी 2.17 अरब डॉलर पर

चालू साल की पहली छमाही में क्रिप्टो संपत्तियों की चोरी 2.17 अरब डॉलर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में लगातार बढ़ते साइबर खतरों के बीच वर्ष 2025 के मध्य तक क्रिप्टो संपत्तियों की चोरी का आंकड़ा 2.17 अरब डॉलर (लगभग 18,100 करोड़ रुपये) को पार कर गया। नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

ब्लॉकचेन विश्लेषक फर्म ‘चेनालिसिस’ की 2025 की पहली छमाही पर जारी रिपोर्ट कहती है कि साल के मध्य तक 2.17 अरब डॉलर से अधिक की क्रिप्टो संपत्तियां चोरी हुईं।

इस रिपोर्ट में कॉइनडीसीएक्स के 4.4 करोड़ डॉलर (लगभग 378 करोड़ रुपये) की पिछले हफ्ते हुई क्रिप्टो चोरी के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2025 में अबतक चोरी की गई राशि 2024 के समूचे साल की तुलना में अधिक है। यहां तक कि यह आंकड़ा अबतक सबसे खराब साल रहे 2022 से भी 17 प्रतिशत अधिक है।

साल 2025 की कुल क्रिप्टो चोरी में बाईबिट से की गई 1.5 अरब डॉलर की चोरी का एक बड़ा हिस्सा है। यह क्रिप्टो इतिहास की सबसे बड़ी हैकिंग भी थी।

क्रिप्टो हैकिंग से परेशान देशों में अमेरिका, जर्मनी, रूस, कनाडा, जापान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया प्रमुख हैं।

कॉइनडीसीएक्स की सुरक्षा प्रणालियों ने शनिवार को साझेदार एक्सचेंज पर अपने एक खाते में अनधिकृत पहुंच का पता लगाया था। इससे लगभग 4.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 378 करोड़ रुपये की क्रिप्टो चोरी की जानकारी सामने आई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments