scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारतीय मीडिया-मनोरंजन उद्योग का कारोबार 27 से 29 अरब डॉलर के बीच: रिपोर्ट

भारतीय मीडिया-मनोरंजन उद्योग का कारोबार 27 से 29 अरब डॉलर के बीच: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग का कारोबार वर्ष 2022 में 27 से 29 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। साथ ही उम्मीद जताई गई है कि वर्ष 2030 तक यह उद्योग बढ़कर 55 से 65 अरब डॉलर का हो जाएगा।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और बीसीजी की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया और मनोरंजन उद्योग को कोविड-19 महामारी के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह अब महामारी के पूर्व स्तर पर आ गया है।

‘भारतीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के भविष्य’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘उद्योग के मजबूत विकास के साथ यह वर्ष 2030 तक 55 से 65 अरब डॉलर तक बढ़ने की ओर अग्रसर है। ओटीटी (ओवर द टॉप) और गेमिंग मंचों के बढ़ते चलन के साथ इसके 65 से 70 अरब डॉलर तक पहुंचने की भी संभावना है।’’

रिपोर्ट में कुछ मीडिया खंड खासकर ओटीटी मंचों की भूमिका कर जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है कि यह क्षेत्र तकनीक में प्रगति और उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार के साथ तेजी से बढ़ रहा है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments