नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को खाद्य तेल-तिलहनों में घट-बढ़ जारी रही। शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार और कुछ मांग निकलने के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में सुधार आया जबकि उत्पादन बढ़ने के बीच मौजूदा भाव पर मांग प्रभावित रहने से कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट थी। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात मजबूत बंद हुआ था और अभी भी यहां मजबूती का रुख है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज की मजबूती के साथ-साथ कुछ स्थानीय मांग निकलने और किसानों की ओर से आवक कम रहने के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में मंगलवार के दाम के मुकाबले सुधार आया। अब भी हाजिर बाजार का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कमजोर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर रहने के साथ वहां उत्पादन बढ़ने और अप्रैल के मुकाबले निर्यात घटने से पाम-पामोलीन तेल कीमतों पर दबाव है। इस वजह से पाम-पामोलीन तेल कीमतों में नरमी रही।
आवक कमजोर बने रहने तथा सामान्य कारोबार के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,575-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,260-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,975 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,025 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,225-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश
राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.