scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगत‘द टेस्ट कंपनी’ यूएई में उतारे अपने उत्पाद

‘द टेस्ट कंपनी’ यूएई में उतारे अपने उत्पाद

Text Size:

हैदराबाद, 11 अप्रैल (भाषा) हैदराबाद स्थित ‘द टेस्ट कंपनी’ ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने उत्पादों की पेशकश करके विदेशी बाजार में प्रवेश किया है। यह कंपनी तैयार भोजन (रेडी-टू-ईट फूड सेगमेंट) के खंड में है।

यहां एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में अपने परिचालन का विस्तार करने की भी तैयारी कर रही है।

इसमें कहा गया है कि फिलहाल द टेस्ट कंपनी 18 उत्पाद बनाती है जिसमें पांच प्रकार के नाश्ते, सात प्रकार का शाकाहारी भोजन और छह प्रकार का मांसाहारी भोजन शामिल हैं।

मौजूदा समय में छह भारतीय एयरलाइन कंपनियां अपने यात्रियों को द टेस्ट कंपनी के उत्पाद पेश कर रही हैं।

टेस्ट कंपनी ने 34 करोड़ रुपये के निवेश से हैदराबाद के पास संयंत्र लगाया है।

द टेस्ट कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार ने कहा, ‘‘हम अपने पोर्टल के अलावा केवल ई-कॉमर्स मंच के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं। हम ग्राहकों के सुझाव और प्रतिक्रिया के आधार पर उनकी मांग के हिसाब से उत्पाद बनाते हैं।’

फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 120 है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments