मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) यूक्रेन संकट को लेकर बनी चिंता के बीच बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक की तेजी लेकर 57,600 के स्तर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों का मानना है कि यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा से उसके तेवर थोड़े नरम हो सकते हैं। ऐसा होने से युद्ध के हालात नहीं बनेंगे और इसी उम्मीद में वैश्विक बाजारों में आज सुधार देखा गया।
सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में 342.41 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछलकर 57,643.09 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 105 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 17,197.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। सिर्फ एलएंडटी, नेस्ले और एचयूएल के शेयर ही नुकसान में नजर आए।
एशिया के अन्य बाजारों में भी काफी हद तक सकारात्मक कारोबार देखा गया। अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों की तरफ से रूस के खिलाफ सख्त कदमों की घोषणा से जंग टलने की उम्मीद बढ़ी है।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 96.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जो एक दिन पहले के 99.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से सुधरा हुआ है।
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,245.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
भाषा प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.