scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशअर्थजगतकाम के आधार पर नियुक्त अस्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब 92 लाख होने का अनुमान: रिपोर्ट

काम के आधार पर नियुक्त अस्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब 92 लाख होने का अनुमान: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) देश में कार्य के आधार पर अनुबंध पर नियुक्त किये जाने वाले ‘फ्लेक्सी’ कर्मचारियों की संख्या सालाना आधार पर संचयी रूप से 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2026-27 तक 91.6 लाख होने का अनुमान है।

फ्लेक्सी-स्टाफिंग उद्योग में कोई कंपनी सीधे तौर पर कर्मचारियों को नौकरी पर नहीं रखती, बल्कि कार्य आधार पर अनुबंध पर कर्मचारियों को नियुक्त करती है।

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) की नई रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2026-27 तक इस श्रमबल की संख्या सालाना आधार पर संचयी रूप से 12.6 प्रतिशत बढ़कर 91.6 लाख तक पहुंच सकती है, जिससे रोजगार के नए और लचीले अवसर बनेंगे।’’

‘इंडियन फ्लेक्सी स्टाफिंग इंडस्ट्री 2025’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में फ्लेक्सी-स्टाफिंग उद्योग के 17.3 प्रतिशत की दर से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2026-27 तक 2,58,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां इस मॉडल को इसलिए अपना रही हैं क्योंकि इससे उन्हें जरूरत के हिसाब से कर्मचारी मिल जाते हैं, खासकर त्योहारी सीजन या खास परियोजनाओं के लिए। यह कंपनियों को काम में लचीलापन देता है और कानूनी औपचारिकताओं का बोझ कम करता है।

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के अध्यक्ष लोहित भाटिया ने कहा, ‘यह रिपोर्ट भारत के आर्थिक वृद्धि में ‘फ्लेक्सी-स्टाफिंग’ के विशाल योगदान को दर्शाती है। यह रोजगार का एक सुरक्षित और संगठित मॉडल है, जो कर्मचारियों को उचित वेतन और सामाजिक लाभ देता है।’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments