मुंबई, छह जून (भाषा) रेटिंग एजेंसी इक्रा ने चालू वित्त वर्ष के लिए घरेलू हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या के अपने अनुमान को संशोधित किया है।
एजेंसी ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 2022-23 में कोविड-19 महामारी-पूर्व के 80-85 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच जाएगी। इससे पहले यह अनुमान 70 से 75 प्रतिशत का था।
वहीं मई में अंतराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या पहले से ही महामारी पूर्व के 72 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
इक्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मार्च के अंत में अंतराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
रेटिंग एजेंसी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रमुख स्थान दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिमी एशिया और यूरोप हैं।
गौरतलब है कि कोविड महामारी के बीच दो साल के अंतराल के बाद 27 मार्च, 2022 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का वाणिज्यिक संचालन फिर से शुरू हुआ था। इससे पहले ‘बायोबबल’ समझौते के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा था।
इक्रा में कॉरपोरेट रेटिंग के वरिष्ठ विश्लेषक अभिषेक लाहोटी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने से यातायात में तेजी से सुधार आया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो माह में अंतरराष्ट्रीय यातायात में स्वस्थ वापसी या भरपाई को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या महामारी-पूर्व के 80 से 85 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले यह अनुमान 70 से 75 प्रतिशत था।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.