scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार जलवायु संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव को तैयार

सरकार जलवायु संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव को तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कृषि सचिव मनोज आहूजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल के जलवायु संकट और प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास के मद्देनजर सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में किसानों के फायदे के लिए बदलाव करने को तैयार है।

यह ध्यान देने योग्य है कि 2022 में महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब में अत्यधिक बारिश के साथ चरम जलवायु देखने को मिली, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कम बारिश हुई, जिससे अंततः धान, दलहन और तिलहन जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा। हाल ही में, ऐसी मौसम अनिश्चितताओं के उदाहरण भी बढ़े हैं।

आहूजा ने बयान में कहा, ‘‘चूंकि खेती इस तरह की जलवायु आपदाओं से सीधे तौर पर प्रभावित होती है, इसलिए देश के कमजोर कृषक समुदाय को प्रकृति की मार से बचाना महत्वपूर्ण और बेहद जरूरी है।’’

उन्होंने कहा कि नतीजतन फसल बीमा की मांग बढ़ने की संभावना है और भारत में किसानों को पर्याप्त बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए फसल और ग्रामीण और कृषि बीमा उत्पादों के अन्य रूपों पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय हाल के जलवायु संकट और तेजी से तकनीकी विकास के जवाब में पीएमएफबीवाई में किसान-समर्थक बदलाव करने के लिए तैयार है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments