scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपेपाल की कहानी को बयां करेगी 'द फाउंडर्स'

पेपाल की कहानी को बयां करेगी ‘द फाउंडर्स’

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) बहुराष्ट्रीय डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल का सफर एक बेतरतीब स्टार्टअप के रूप में शुरू हुआ था और आज यह 70 अरब डॉलर से भी अधिक मूल्य की कंपनी बन चुकी है। पेपाल की कामयाबी के इस सफर को पुस्तक ‘द फाउंडर्स’ में बयां करने की कोशिश की गई है।

जिमी सॉनी की लिखी हुई इस पुस्तक में एलन मस्क और पीटर थिएल जैसी मशहूर हस्तियों के बारे में भी कुछ रोचक जानकारियां दी गई हैं। इस पुस्तक में पेपाल को डिजिटल दुनिया की तस्वीर बदलकर रख देने वाली सच्ची कहानी को पिरोने की कोशिश की गई है। यह पुस्तक 24 फरवरी को दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

पीटर थिएल, एलन मस्क और अन्य लोगों के साक्षात्कार और मौलिक पड़ताल के आधार पर इस पुस्तक की कहानी का ताना-बाना बुना गया है। प्रकाशक अटलांटिक बुक्स की मानें तो इसमें कई ऐसी रोचक जानकारियां हैं जो अभी तक सार्वजनिक नहीं हैं।

इस पुस्तक के लेखक जिमी सॉनी कहते हैं, ‘आधुनिक प्रौद्योगिकी से जुड़ी कहानियों को अमूमन निजी उपलब्धियों के तौर पर पेश किया जाता है। ऐपल की कहानी से स्टीव जॉब्स और अमेजन से जेफ बेजोस को अलग नहीं किया जा सकता है। लेकिन पेपाल की सफलता की कहानी थोड़ी अलग तरह की है।’

सॉनी कहते हैं, ‘इस कहानी में कोई एक नायक या नायिका नहीं है। कंपनी के इतिहास के अलग-अलग मौकों पर अलग लोगों ने महत्वपूर्ण काम किए। इनमें से अगर एक को भी हटा दिया जाए तो संभवतः पूरी इमारत ही धराशायी हो जाएगी।’

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments