scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतराज्यों की कर्ज लागत लगातार तीसरे सप्ताह घटी

राज्यों की कर्ज लागत लगातार तीसरे सप्ताह घटी

Text Size:

मुंबई, छह सितंबर (भाषा) राज्यों के लिये बॉन्ड बाजार से कर्ज जुटाने की लागत लगातार तीसरे सप्ताह कम हुई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले कर्ज की लागत (औसत कट ऑफ) पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.15 प्रतिशत घटकर 7.52 प्रतिशत पर आ गयी। यह मई के दूसरे पखवाड़े के बाद सबसे कम है।

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब राज्यों के लिये कर्ज की लागत कम हुई है। इससे पहले, पिछले दो हफ्तों में लागत 0.10 प्रतिशत घटी थी। पिछले सप्ताह प्रतिफल 0.07 प्रतिशत घटकर 7.67 प्रतिशत रहा था।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को राज्य विकास कर्ज (एसडीएल) की साप्ताहिक नीलामी में छह राज्यों ने 5,900 करोड़ रुपये जुटाए। यह उधारी कार्यक्रम के मुकाबले करीब 54 प्रतिशत कम है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारांश औसत ‘कट ऑफ’ 0.15 प्रतिशत घटकर 7.52 प्रतिशत पर आ गया।

‘कट ऑफ’ दर का मतलब पूर्व निर्धारित अधिकृत दर और/या न्यूनतम दर है। इस दर पर बोली स्वीकार की जाती है लेकिन इस दर के ऊपर या नीचे होने पर बोली स्वीकार नहीं की जाती।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments