scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबंधन फाइनेंशियल के नेतृत्व वाले संघ, आईडीएफसी के बीच सौदे को मिली मंजूरी

बंधन फाइनेंशियल के नेतृत्व वाले संघ, आईडीएफसी के बीच सौदे को मिली मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड के नेतृत्व वाले संघ को आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आईडीएफसी एएमसी ट्रस्टी में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।

बंधन फाइनेंशियल की अगुवाई वाले संघ में क्रिस कैपिटल और सिंगापुर के सॉवरेन फंड के समर्थन वाली जीआईसी शामिल है।

इस लेनदेन में आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में 99.96 प्रतिशत हिस्सेदारी और आईडीएफसी एएमसी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है।

इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड (बीएफएचएल), लाथे इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (लाथे), टेंजेरीन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और इन्फिनिटी पार्टनर्स द्वारा यह हिस्सेदारी खरीदी जायेगी।

बंधन फाइनेंशियल के नेतृत्व वाले संघ ने इस साल अप्रैल में आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आईडीएफसी एएमसी ट्रस्टी कंपनी को 4,500 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक निश्चित समझौता किया था।

आईडीएफसी एएमसी दरअसल आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (आईडीएमएफ) की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है। आईडीएफसी एएमसी एक पोर्टफोलियो प्रबंधन व्यवसाय का भी संचालन करता है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments