scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगततेल-गैस ब्लॉक नीलामी में बोली जमा करने की समयसीमा तीसरी बार बढ़ी

तेल-गैस ब्लॉक नीलामी में बोली जमा करने की समयसीमा तीसरी बार बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने तेल और गैस ब्लॉक नीलामी के ताजा दौर के तहत बोलियां जमा करने की समयसीमा तीसरी बार बढ़ा दी है और संभावित निवेशकों को छह सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। यह जानकारी हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने दी।

डीजीएच ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सबसे बड़े रकबे वाली लाइसेंसिंग पेशकश ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी-एक्स) के 10वें दौर के लिए बोली जमा करने की अंतिम तिथि अब 18 फरवरी, 2026 कर दी गई है।

इस विस्तार का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन उद्योग सूत्रों के अनुसार संभव है कि साल के अंत में कई देशों में छुट्टियों का मौसम शुरू होने को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया हो।

ओएएलपी-एक्स का 10वां दौर फरवरी में नयी दिल्ली में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (आईईडब्ल्यू) 2025 के दौरान शुरू किया गया था। इसे मूल रूप से जुलाई के अंत में बंद होना था। बाद में जुलाई के अंत में समयसीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर की गई और फिर इसे 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाया गया था।

इसके साथ ही, डिस्कवर्ड स्मॉल फील्ड (डीएसएफ) के चौथे दौर और विशेष कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) बोली दौर के तहत बोलियां जमा करने की समयसीमा भी 18 फरवरी, 2026 तक बढ़ा दी गई है।

ओएएलपी-एक्स के तहत कुल 25 ब्लॉक पेश किए गए हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल लगभग 1,91,986 वर्ग किलोमीटर है। इसमें छह अपतटीय ब्लॉक, छह उथले जल क्षेत्र, एक गहरे समुद्र का ब्लॉक और 13 अवसादी बेसिनों में स्थित 12 अत्यधिक गहरे पाली वाले ब्लॉक शामिल हैं।

भाषा रमण पाण्डेय

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments