scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगत'एक वाहन, एक फास्टैग' को लागू करने की समय सीमा मार्च अंत तक बढ़ने की संभावना

‘एक वाहन, एक फास्टैग’ को लागू करने की समय सीमा मार्च अंत तक बढ़ने की संभावना

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अपनी ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल को लागू करने की समय सीमा बढ़ा सकता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।

एनएचएआई ने इससे पहले एक मार्च से ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल को लागू करने की बात कही थी।

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ”पेटीएम संकट को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन-एक फास्टैग’ मानक अपनाने के लिए अधिक समय दिया जा सकता है।”

राजमार्गों का प्रबंधन करने वाले निकाय एनएचएआई ने इससे पहले एक वाहन – एक फास्टैग पहल को लागू करने और अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी।

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments