scorecardresearch
Saturday, 7 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर देश की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा होगी स्थापित

जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर देश की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा होगी स्थापित

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर 284.19 करोड़ रुपये की लागत वाली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा परियोजना को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

भारत में पहली बार स्थापित की जाने वाली यह सुविधा, लॉजिस्टिक क्षेत्र में अक्षमताओं को दूर करेगी, कई तरह के रखरखाव को कम करेगी और कृषि उत्पादों के खराब नहीं होने की समयसीमा को बढ़ाएगी। यह किसानों को सशक्त बनाएगी, रोजगार के अवसरों और निर्यात क्षमता को बढ़ाएगी।

बयान में कहा गया है कि यह सुविधा, गैर-बासमती चावल, मक्का, मसाले, प्याज और गेहूं जैसी प्रमुख वस्तुओं के निर्यात में मदद करेगी।

चूंकि जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) ‘फ्रोजेन’ मांस उत्पादों और समुद्री उत्पादों के लिए प्रमुख प्रवेश द्वार है, ऐसे में नई सुविधा मुंबई से दूर के क्षेत्रों के निर्यातकों के लिए फायदेमंद होगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments