scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का कारोबार 15.58 प्रतिशत बढ़ा

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का कारोबार 15.58 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

चंडीगढ़, 14 अगस्त (भाषा) कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल कारोबार 15.58 प्रतिशत बढ़कर 12,584 करोड़ रुपये का हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का कुल कारोबार 10,888 करोड़ रुपये का था।

बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसकी जमा राशि 14.64 प्रतिशत बढ़कर 7,064 करोड़ रुपये हो गई और अग्रिम 16.81 प्रतिशत बढ़कर 5,519 करोड़ रुपये हो गया।

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सर्वजीत सिंह समरा ने कहा कि मुनाफे से खुश हैं। यह कंपनी के बिजनेस मॉडल और रणनीतिक पहलों के प्रभाव को दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments