नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) कपड़ा सचिव नीलम शमी राव ने बुनकर सेवा संघ के साथ इस क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर बैठक की अध्यक्षता की और सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
कपड़ा मंत्रालय के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आधिकारिक खाते पर बैठक के बुधवार को बेंगलुरु में होने की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान सीएसआईआर – राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन के तहत समर्थित नई परियोजनाएं भी प्रस्तुत कीं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ सचिव (वस्त्र) ने नौ अप्रैल, 2025 को बेंगलुरु में कपड़ा संस्थानों/संगठनों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। वस्त्र मुद्दों पर बुनकर सेवा संघ के साथ चर्चा की और कपड़ा मंत्रालय की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।’’
चौथी अखिल भारतीय हथकरघा गणना 2019-20 के अनुसार, देश भर में 35,22,512 हथकरघा बुनकर/श्रमिक हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.