scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतटेक्समैको, अमेरिकी कंपनी ने रेल समाधान के लिए वैश्विक आपूर्ति समझौता किया

टेक्समैको, अमेरिकी कंपनी ने रेल समाधान के लिए वैश्विक आपूर्ति समझौता किया

Text Size:

कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने रोलिंग स्टॉक यानी पूरी ट्रेन के विनिर्माण और प्रौद्योगिकी एकीकरण में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका स्थित ट्रिनिटी रेल ग्रुप एलएलसी के साथ वैश्विक आपूर्ति और सेवा समझौता किया है।

समझौते के तहत, टेक्समैको उत्तरी अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों के लिए फाउंड्री उत्पादों सहित रोलिंग स्टॉक घटकों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करेगा।

ट्रिनिटी उच्च पेलोड के लिए डिजाइन किए गए अगली पीढ़ी के रोलिंग स्टॉक को साथ मिलकर विकसित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधान देगी। इस साझेदारी के तहत भारतीय रेलवे, निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की सेवा की जाएगी।

समझौते के तहत कंपनियां रेल प्रौद्योगिकी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए फरीदाबाद में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करेंगी।

टेक्समैको के वाइस चेयरमैन और कार्यकारी निदेशक इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा, ”ट्रिनिटी की उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य उच्च प्रदर्शन और टिकाऊ समाधानों के साथ रोलिंग स्टॉक विनिर्माण में व्यापक बदलाव लाना है।”

ट्रिनिटी रेल समूह के कॉरपोरेट रणनीति के उपाध्यक्ष डैन एंडरसन ने कहा कि यह गठबंधन माल परिवहन में नवाचार को बढ़ावा देगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments