मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) गैर-लाभकारी संगठन टेम्पल कनेक्ट ने मंदिर प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय और एस पी मंडली के वेलिंग्कर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च के साथ समझौता किया है।
टेम्पल कनेक्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसके तहत कंपनी मुंबई विश्वविद्यालय और एसपी मंडली के वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च (वीस्कूल) में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू करेगी।
कंपनी के बयान के अनुसार, यह पाठ्यक्रम मंदिर प्रशासन और संगठन के लिए वैज्ञानिक प्रबंधन के महत्व और अनुप्रयोग पर केंद्रित होगा।
टेम्पल कनेक्ट संबंधित विशेषज्ञों और प्रमुख संसाधनों को मंदिरों में इंटर्नशिप और अंतिम नियोजन की सक्रियता के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन में अपने व्यावहारिक अनुभव को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करके मंदिर परिवेश और शिक्षा संस्थानों के साथ जुड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
टेम्पल कनेक्ट और इंटरनेशनल टेम्पल कन्वेंशन एंड एक्सपो (आईटीसीएक्स) के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी ने कहा, “बेहतर मंदिर प्रबंधन और समन्वय के लिए इस पाठ्यक्रम को टेम्पल कनेक्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्थानीय भाषाओं में विस्तारित किया जाएगा।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.