scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदूरसंचार उद्योग हर तीन साल में 12.5 अरब डॉलर की दर से बढ़ेगा :रिपोर्ट

दूरसंचार उद्योग हर तीन साल में 12.5 अरब डॉलर की दर से बढ़ेगा :रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) 5जी सेवाओं के आने के साथ भारतीय दूरसंचार उद्योग हर तीन साल में 12.5 अरब डॉलर की दर से बढ़ेगा। डेलॉयट इंडिया और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘उम्मीद है कि भारतीय दूरसंचार उद्योग 2023 के अंत तक 125 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। 5जी सेवाओं के आने के साथ उद्योग के राजस्व में हर तीन साल में 12.5 अरब डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है।’’

अक्टूबर, 2022 में 5जी सेवाओं के शुरू होने के बाद से भारत के एक प्रमुख परिचालक ने एक महीने में 10 लाख 5जी ग्राहकों को जोड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments